संगठन को मजबूत करने पर बल को लेकर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक आयोजित

देहरादून। संगठन को मजबूत करने पर बल* उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की मंगलवार को प्रेस क्लब स्थित एक रेस्टोरेंट में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान संचालित करने व पत्रिका के प्रकाशन के बारे में विचार विमर्श हुआ। . यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों की आम राय रही कि जिला व तहसील स्तर पर गोष्ठी व सेमिनार का आयोजन किया जाए। इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राज, प्रदेश उपाध्यक्ष किरन शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, जिला महामंत्री देहरादून दरबान सिंह, वरिष्ठ सदस्य मंगेश कुमार व जिला महामंत्री ऊधम सिंह नगर विनोद सिंह आदि मौजूद थे