श्री हरि चैतन्य महाप्रभु हिंदुत्व के आधार स्तंभ व देवभूमि रत्न पुरस्कार से सम्मानित

Spread the love





काशीपुर। श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु को वेद शास्त्र रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा देहरादून मंे हिंदुत्व के आधार स्तंभ व देवभूमि रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विनय रोहिल्ला, मधु भट्ट, अनेक सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री व अनेक प्रसि( संतांे द्वारा बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के बीच देवभूमि रत्न व हिंदुत्व के आधार स्तंभ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी ने एक स्वर में स्वीकार किया कि स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु ने भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार व सनातन संस्कृति को पूरे विश्व के सम्मुख विज्ञान सम्मत संदेश को देने के रूप में योगदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूरे विश्व में मिल रहे सम्मान के संबंध में पूछने पर महाराज जी ने कहा कि सभी सम्मान मेरे नहीं हैं यह भारत, भारतीय संस्कृति व हमारे वैज्ञानिक )षियों के चिंतन के हैं जो हो रहे हैं, होते रहे है व होते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री महाराज जी देश भर की हजारों मील की पद यात्रा करके लोगों को नदियों के प्रदूषण, गौहत्या व गायों की दुर्दशा, नशा व बुरे व्यसनों, ढोंग,पाखंड व अंधविश्वासों के विरु( जागरूकता पैदा कर चुके हैं। सियोल ओलंपिक स्टेडियम सियोल दक्षिण कोरिया में आयोजित विश्व धर्म संसद व यूनिवर्सल पीस कांफ्रेंस जिसमें 102 देशों के प्रतिनिधि, अनेक राष्ट्राध्यक्ष व सवा लाख लोग एकत्रित हुए उसमें भारत का प्रतिनिधित्व करके श्री महाराज जी ने भारत का गौरव बढ़ाया। महाराज जी को बेस्ट स्पिरिचुअल लीडर आॅफ इण्डिया, इन्टरनेशनल बेस्ट  स्पिरिचुअल लीडर इन हिन्दू मैथलाॅजी, पर्यावरण रत्न, ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस आॅफ काॅमंस में भारत गौरव व ताशकंद में इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवाॅर्ड इन पीस एंड डिवोशन के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आयोजन स्थल सांस्कृतिक विभाग सभाग्रह विधानसभा कालोनी देहरादून में पधारने पर बड़ी संख्या में भक्तों परम पूज्य श्री महाराज जी का भव्य व अभूतपूर्व स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello