काशीपुर । काशीपुर के द्रोणसागर के पीछे स्थित गौशाला में श्री श्याम सेवा मंडल के पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं ने गोमाता की सेवा करते हुए आज उनको भोजन कराया जिससे गोमाताए और गौशाला के कर्मचारियों में काफी हर्षोउल्लास का माहौल देखने को मिला उसी क्रम में संघठन के लोगो ने सरकारी अस्पताल जाकर भी मरीजों को फल वितरित किए जिससे मरीजों के बीच भी काफी खुशी का माहौल देखा गया। संघठन के लोगो की यह प्रकिया देखकर चारो तरफ तारीफ की जा रही है। इस अवसर पर संघठन के कार्यकर्ताओं में शामिल पवन छाबड़ा अमित चौहान सौरभ अग्रवाल सुरेंद्र अरोरा मनोज अरोरा राजीव यादव आदि।