काशीपुर । सावन माह के अवसर पर श्री शीतला माता मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। धार्मिक अनुष्ठान मंदिर के पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने विधिवत संपन्न कराए, जबकि यजमान के रूप में समाजसेवी राकेश अरोरा राॅकी, उनकी पत्नी मनीषा अरोरा, पुत्र सार्थक व जागृत, उपस्थित रहे। तत्पश्चात निकट स्थित श्री पंजाबी सभा भवन में विशाल भण्डारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्र(ालुओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शशि मिश्रा, चांदनी मिश्रा, मनन मिश्रा, मानवी मिश्रा, पारस, विनय, दीपक, अंकित, यश, बंटी, जोगिंदर, नवीन अरोरा, )तु, राखी, रीमा आदि मुख्यतः मौजूद रहे।