काशीपुर। मुखर्जी नगर स्थित श्री शीतला माता मंदिर का 22 वां वार्षिकोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित देवी जागरण में श्री दुर्गा जागरण मंडली काशीपुर द्वारा मां भगवती का गुणगान किया गया। मंडली के महंत अनिल कपूर एवं अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार छाबड़ा द्वारा ज्योत प्रचंड की गई। बाहर से आए कलाकारों ने भी उपस्थिति दर्ज करायी। पूरी रात भक्तजन जागरण में झूमते रहे। तारा रानी की कथा मंडली के प्रबंधक मनीष खरबंदा द्वारा सुनाई गई। मनोज पोपली ने श्री दुर्गा जागरण मंडली के समस्त सदस्यों एवं अतिथियों को सम्मानित किया। मंदिर के पीठाधीश/प्रबंधक पं. संदीप मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी की खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मेयर उषा चैधरी, कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बाॅबी, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, सुनील अदलक्खा, विजय नरूला, शशि मिश्रा, चांदनी मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।