काशीपुर। पुराना आवास विकास स्थित महाराजा अग्रसैन पार्क में, नव दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन, अपराह्न 3.30 पर व्यास पीठाधीश्वर पूज्यपाद श्री ब्रजेश पाठक जी महाराज ने, गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित महान धार्मिक ग्रन्थ श्रीरामचरितमानस के ‘सप्तम् कांड’ ‘उत्तरकाण्ड’ में वर्णित मानव जीवन के लिये महान कल्याणकारी विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि भगवान श्री राम के अनन्य भक्त श्री काकभुसिंडी जी, जो सादेव प्रभु श्री राम की झुठन खाने में ही अपना कल्याण मानते थे, प्रभु श्री राम से प्रार्थना कर रहे है ‘बार बार वर मांगऊँ हरषि देहु श्री रंग’। पद सरोज अनपायनी भगति सदा सत्संग। गोस्वामी श्री तुलसीदास जी ने भगवान के स्वभाव के विषय में बताते हुए लिखा है कि जो भक्त उन्हें शु( अन्तःकरण से भजते हैं भगवान उनके आधीन हो जाते हैं। इसलिये पूज्य सन्तांे ने कहा है कि अगर भगवान से मांगना है तो उनकी भक्ति मांगो। परम्परा अनुसार कथा प्रारम्भ होने के पूर्व व्यास पीठ का पूजन जयप्रकाश सिंह, सुभाष चन्द्र शर्मा, मदन मोहन गोले, राजेन्द्र प्रसाद राय, तेजपाल सिंह उपाध्याय, आनन्द पाल सिंह एस.डी.ओ. टेलीफोन, शम्भुनाथ अग्रवाल व जयप्रकाश अग्रवाल ने किया और व्यास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री राम कथा श्रवण हेतु पहुँचने वालो में राजेन्द्र प्रसाद राय, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, महेश चन्द्र शर्मा, आत्माराम कपूर, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, शम्भूनाथ अग्रवाल, आनन्द पाल सिंह, डी.पी. सिंह यादव, तेजपाल सिंह उपाध्याय, मदन मोहन गोले, अंजय अग्रवाल, जय प्रकाश सिंह, चन्द्रभान सिंह, विनोद मेहरोत्रा, राजेन्द्र प्रसाद राय, सुभाष चन्द्र शर्मा, होरीलाल यादव, इंजी. जय प्रकाश अग्रवाल, ओ.पी. सिंह, चन्द्रभान सिंह, महीपाल सिंह चौहान, डॉ. विनीत गुप्ता, इन्द्रमोहन अग्रवाल व महेश चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।