
काशीपुर। श्री रामाकृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा पोस्ट ऑफिस के सामने आयोजित रामलीला में गत रात्रि धनुष यज्ञ, राम विवाह व परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्र(ालुओं ने पहुंचकर स्थानीय कलाकारों के अभियन की सराहना की।
राम विवाह की लीला में विधु बत्रा ने भगवान राम का अभिनय किया तो राम खन्ना द्वारा लक्ष्मण जी का अभियनय किया गया। इनके अलावा चंकी पांडे ने राजा जनक, हर्षदीप अरोरा ने )षि वशिष्ठ, अर्जुन सिंधवानी ने विश्वामित्र, लक्की बरेजा ने माता सीता, सौरभ अरोरा ने भगवान परशुराम, ललित बाली ने बंगाल नरेश व डॉ. राजीव चौधरी ने लंका पति रावण का अभिनय डायरेक्टर दीपक चावला व सुनील अरोरा के निर्देशन में किया। इस दौरान कमेटी पदाधिकारियों में अनिल सिंधवानी, राकेश नरूला, मनीष शर्मा, नवीन चावला, सुधीर अरोरा आदि के अलावा बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।
