अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा
नगर के रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला व श्री कृष्ण लीला में मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने देवकी विवाह से लेकर भगवान श्री कृष्ण जन्म लीला का अभिनय कार्यक्रम बड़े ही मनोहर ढंग से प्रस्तुत कर मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । बताते चलें कि ठाकुरद्वारा नगर में एक लंबे समय से दिन में श्री कृष्ण लीला और रात्रि में श्री रामलीला का मंचन किया जाता है l
बुधवार को पुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने अभिनय के दौरान दर्शाया । कि राजा कसं अपनी चचेरी बहन देवकी का विवाह वासुदेव के साथ होता है |जिस समय राजा कंस अपनी बहन को विदा करता है ,उसी समय आकाशवाणी होती है, कि जिस बहन को खुशी से विदा कर रहा है ,उसी की संतान तेरा काल होगी । क्रोधित कंस अपनी बहन की हत्या करने के लिए म्यान से तलवार निकाल लेता है ,इसी दौरान वासुदेव राजा कंस का गुस्सा शांत करते हुए वचन देते हैं, कि देवकी के होने वाली प्रति संतान आप के हवाले कर देंगा l Iकंस देवकी और वासुदेव को कारागार में डाल देते हैं |होने वाली संतानों की हत्या कर देते है l Iयह देव लोक में हलचल मच जाती है देवता गण भगवान विष्णु से आग्रह करते हैं कि क्षेत्र की प्रजा कोकंस के अत्याचारों से मुक्त कराएं | विनती स्वीकार करते हुए भगवान विष्णु अपनी माया रचते है | देवकी के होने वाली आठवीं संतान होने से पूर्व कारागार के बाहर खड़े पहरेदार मूर्छित हो बेहोश हो जाते हैं I के दौरान देवकी के पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है भगवान विष्णु के आदेशानुसार वासुदेव घनघोर वर्षा के दौरान देवकी से जन्मे पुत्र श्री कृष्ण को छवडे में रख उफनती यमुना नदी को पार करते हैं l शेषनाग भगवान श्री कृष्ण की वर्षा से रक्षा करते हैं l भगवान विष्णु द्वारा रचित माया के तहत वासुदेव रातों-रात श्री कृष्ण को जमुना नदी पारकर रातो रात बाबा नंद यशोदा की गोद मे यशोदा के यहां जन्मी कन्या को रातो रात मथुरा में देवकी की गोद में पहुंचा देते हैं । सवेरे होने पर कंस कन्या का वधकरने के लिए तलवार म्यान से निकालता है | उसी दौरान कन्या आसमान में उछल जाती है और आकाशवाणी करती है ,हे कंश तेरा अंत करने वाला वृंदावन में पैदा हो चुका है l Iउधर यशोदा के संतान उत्पन्न होने पर वृंदावन वासी खुशी में झूमने लगते हैं | और कृष्ण जन्म देने के लिए उनके निवास पर तांता लग जाता है l कार्यक्रम में श्री रामलीला कमेटी के प्रबंधक अवनीश शर्मा , अनुज शर्मा , सुनील पुठिया, अवधेश शर्मा, विशाल पुठिया, रितेश शर्मा, सुनील शर्मा, आदि l