श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीता रजत पदक

विजेता टीम के साथ अतिथिगण
काशीपुर। देवभूमि सहोदया काशीपुर के तत्वावधान में ’होली एंजेल पब्लिक स्कूल अंतर विद्यालय अंडर 16 बालिका वॉलीबॉल’ ’प्रतियोगिता’ में श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, 2 दिन चले इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया था जिसमें फाइनल प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड अकादमी और श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मध्य 3 सेट चले। कांटे के मुकाबले में रजत पदक प्राप्त किया, वही टूर्नामेंट में ’कुमारी परी’ को प्रतियोगिता का ’सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ घोषित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों व उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी गई और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।