काशीपुर। श्री गुरु नानक इंटर काॅलेज प्रांगण में आज 15 से 18 वर्ष के छात्रों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जत्थेदार बाबा हरी सिंह एवं बाबा लखविंदर सिंह के द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती सुरुचि सक्सेना ने बताया कि आज के दिन ही दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व भी है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बाबा सुरेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के लगभग 220 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर डाॅ. आनंद कुमार, हरजीत सिंह, समीम, श्रीमती राधा, श्रीमती किरण के साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सुरेंद्र सिंह, श्रीमती गुरजीत कौर, अमित राज सिंह वत्सल, श्रीमती अनामिका वर्मा, अमित सनवाल, परमवीर सिंह, शेखर मिश्रा व डाॅ. वाचा सक्सेना ने अपना विशेष योगदान दिया।