
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
क्षेत्र के गांव नहनूवाला मिस चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक उपनेश कुमार शास्त्री द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहर वर्णन किया | जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए | इस दौरान कथावाचक ने श्री गोवर्धन पूजा और भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के हृदय से स्मरण करने पर मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है |उसके परिवार में शांति व खुशहाली बनी रहती है Iदौरान कथावाचक में सुंदर भजन सुना कर मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया |कार्यक्रम में अशोक कुमार , राम सिंह यादव ,वरुण चौहान,पीके यादव,
धर्मेंद्र सिंह ,कमला देवी ,सुमन देवी ,विमला देवी ,यशिका ,वंशिका आदि ने भाग लिया |