
फोटो-5 फीता काटकर शिविर का शुभारंभ करते हुए
काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर डायमंड एवं श्री आदर्श धाम के संयुक्त तत्वावधान में रामनगर रोड पर ग्राम भोगपुर स्थित श्री आदर्श धाम में आयोजित रक्तदान शिविर का श्री आनंदपुर धाम से आए महात्मा जी द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। श्री पंचम पातशाही जी के जन्मदिन एवं परम पूज्यनीय संत श्री भक्ति कृष्णा नंद जी की स्मृति में आयोजित इस शिविर में लायन बंधुओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई 65 व्यक्तियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। दान किया गया रक्त एलडीभट्ट राजकीय चिकित्सालय की टीम को सौंप दिया गया। क्लब अध्क्ष ला. संजय अरोरा ने बताया कि प्रत्येक रक्तदाता एक जीवन रक्षक होता है। किसी भी व्यक्ति को जिंदगी की रक्षा हेतु उन्होंने आमजन से भी स्वैच्छिक रक्तदान करने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि समाजसेवा के लिए तत्पर लायंस क्लब काशीपुर डायमंड भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर तरसेम लाल बाठला, केएस डसीला, बीबी भट्ट, आनंद मेहरोत्रा, रेखा अरोरा, रघुनाथ अरोरा, रमेश छाबड़ा, प्रीत ढींगरा, पूनम ढींगरा, सीमा मेहरोत्रा, अर्पण अरोरा, मनीष बाटला, आशु बाठला, सार्थक अरोरा, डा. जतिन व अंश अरोरा आदि लायन बंधु मौजूद रहे।