श्रीहरि चैतन्य महाप्रभु का किया भव्य स्वागत

Spread the love

श्रीहरि चैतन्य महाप्रभु का किया भव्य स्वागत
-9 से 12 जून होगा विराट धर्म सम्मेलन

काशीपुर। स्वामी श्रीहरि चैतन्यपुरी जी महाराज के आज गढीनेगी पधारने पर श्र(ालुओं ने भव्य स्वागत किया। बैंड, ढोल के साथ हरिबोल की धुन पर नाचते-गाते हुए श्री हरि कृपा धाम आश्रम तक निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया व प्रसाद वितरण किया। 9 जून से 12 जून तक आयोजित श्री हरि प्राकटयोत्सव एवं विराट धर्म सम्मेलन महाराज जी के सानिध्य में ए.एन. झा इंटर कॉलेज करनपुर में आयोजित होगा, जिसमें सुप्रसि( भजन गायक पियूषा कैलाश अनुज, टेकचंद, लहरी और गोविंद पहुंचेंगे। विश्व प्रसि( सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए वृंदावन से एक मंडली पहुंचेगी जो मयूर नृत्य, रास नृत्य, चरकुला नृत्य, डांडिया व राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित पूर्व मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय व प्रदेश के मंत्रियों, सांसद व विधायकों आदि को आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित हजारों भक्तों को संबोधित करते हुए कहा श्री महाराज जी ने कहा कि कि जन्म सार्थक उसी का है जिसका जीवन उत्थान की ओर हो पतन की ओर नहीं। परमात्मा एक है उनके नाम उपासना विभिन्न हो सकते हैं हम सभी उस एक ही सर्वशक्तिमान की संतान हैं जो जीव मात्र का परम सुहृदय व हितैषी है। कर्म के साथ-साथ उसमें पूर्ण व दृढ़ विश्वास करो। प्रभु की कृपा निश्चय ही समस्त बंधनों, समस्त विपत्तियों व समस्त कठिनाइयों से उबार लेगी। कैसा भी पापी यदि प्रभु शरण में आ जाए तो वे उसे साधु या भक्त बना लेते हैं। उसे सनातन शांति मिल जाती है। उस भक्त का कभी पतन नहीं होता। व उनकी कृपा सारे सकंटों से अनायास ही उभार लेती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello