काशीपुर। श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को श्री रामलीला प्रेक्षागृह में कथा व्यास पं. बृजेश पाठक जी महाराज ने श्रोतागण को उस समय भाव विभोर कर दिया, जब उन्होंने प्रभु श्रीराम के स्वभाव का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान श्रीराम का एक विशेष गुण यह भी है कि जब कोई भक्त भयभीत होकर उनकी शरण में छल-कपट त्याग कर शु( अंतःकरण से जाता है और वह उसे गले लगाकर उसके भय का निराकरण करते हैं। प्रभुश्रीराम को करूणा सागर कृपा सिंधु बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने हनुमान जी को अपने आंसुओं से स्नान कराया, जिस दृश्य को देखकर स्वयं भगवान शंकर भी अभिभूत हो गये। इस अवसर पर कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, सुधीर अग्रवाल, शरद, गौरव गर्ग, दिनेश अग्रवाल, अभिषेक पाठक, राकेश आढ़ती, अशोक अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र शर्मा, लेखराज सिंह, देवेन्द्र सक्सेना एडवोकेट, राजेश अग्रवाल, डीपी चौहान, विवेक अग्रवाल, अखिल पाठक, राजकुमार सिंघल, हरिओम कपूर, सुशील अग्रवाल, राजेन्द्र मेहरोत्रा, जीके अग्रवाल व अशोक धीमान आदि तमाम राम भक्त महिला-पुरूष व बच्चे मौजूद थे।