Aaj Ki Kiran

श्रीराम इन्स्टीट्यूट में विदाई समारोह का आयोजन

Spread the love

श्रीराम इन्स्टीट्यूट में विदाई समारोह का आयोजन

काशीपुर। श्रीराम इन्स्टीटयूट में प्रबंधक विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु विदाई समारोह का आयाजेन किया। आकर्षक परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सस्ंथान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. ;डॉ.द्ध योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाहा ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर निर्णायक मण्डल ने एमबीए के सुरेंद्र डंगवाल को मिस्टर फेयरवले व शैली शर्मा को मिस फेयरवेल, बीबीए के अमन तिवारी को मिस्टर फेयरवले व नेहा शर्मा को मिस फेयरवेल तथा बीकॉम ऑनर्स के वंश अरोरा को मिस्टर फेयरवेल व स्तुति तिवारी को मिस फेयरवेल से सम्मानित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सह-प्रध्यापक पंकज तिवारी व छवि चौधरी ने निभाई। इस समारोह को सफल बनाने में समस्त प्रवक्ताओ एवं छात्र-छात्राआंे का भरपूर योगदान रहा। इस अवसर पर सस्ंथान के विभागाध्यक्ष ;प्रबंधन विभागद्ध शोभित त्रिपाठी समस्त प्रवक्तागण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *