
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
भायपुर गांव में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व गांव के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा निकाली गई । जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
रविवार को मथुरा वृंदावन से आए स्वामी प्रवेश माधव ने ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ कराया । ढोल नगाड़ों व धार्मिक उद्घोष के साथ गांव के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई । जगह जगह मकानों की छतों से कलश यात्रा पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश रख पीले वस्त्र पहन नंगे पग श्रीमद् भागवत कथा का गुणगान करते महिला श्रद्धालु चल रही थी वही वहीं पुरुष धार्मिक उद्घोष के साथ ढोल नगाडो शंख घड़ियाल धुन पर भक्ति में सरोवर हो नाचते गाते चल रहे थे । कलश यात्रा का समापन के वाद प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में गजराम सिह, अनिल कुमार ,सुनील कुमार, सुशील कुमार ,हरपाल ,रुकमणी देवी,सुधा देवी, पूनम देवी विमला देवी कमला देवी आदि ने भाग लिया ।