श्रीमती सीमा टण्डन के चुनाव प्रचार में उतरे युवा

काशीपुर । भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीमा टण्डन का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है, जिसे देखकर विरोधियों में खलबली मच गई है। श्रीमती सीमा टण्डन को जनता के मिल रहे अथाह प्यार से विरोधियों में हड़कंप मचा है और वह मतदाताओं को बहकाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। वहीं, वार्ड के युवाओें ने चुनावी बागडोर को पूरी तरह से अपने हाथों में संभाल ली है और वह वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीमा टण्डन के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।