
काशीपुर। राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप विकासनगर देहरादून स्थित एक वेडिंग प्वाइट मे सम्पन्न हुई। विजेता खिलाड़ियों को विधायक मुन्ना चौहान ने मेडल प्रदान किये। प्रतियोगिता में छह जनपदों के तीन सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में तैनसिनकान कराटे एकेडमी, काशीपुर के तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें शौर्य पाण्डे 09 वर्ष (+40kg) ने गोल्ड मेडल, पलाक्षी सिंह 11 वर्ष (+35kg) ने ब्रॉन्ज मेडल तथा आदविक जग्गा 10 वर्ष (+30kg) ने प्रमाण पत्र हासिल किया। प्रशिक्षक मुकेश सैनी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
आयोजक समिति सचिव सारिका पटेल ने कहा कि स्वर्णपदक विजेता खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान अनुज कुमार शर्मा, आकाश दीप सिंह, पार्षद मनोज जग्गा तथा कराटे कोच मुकेश कुमार जोरदार सैनी आदि समेत सभी अभिभावकों ने सभी खिलाड़ियो का जोरदार स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।