शौर्य ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया

ऋषिकेश। एसआरएचयू के छात्र शौर्य सैनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में शौर्य ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। शौर्य की इस सफलता पर विवि के छात्र-छात्राओं ने खुशी जताई। जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि हमारे लिए छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास प्राथमिक उद्देश्य है। शौर्य नए उदीयमान खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। हमें उम्मीद है कि शौर्य ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल हासिल कर दुनिया में देश और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे। शौर्य ने जर्मनी के हैनओवर में आयोजित वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में तीसरी पोजिशन से 50 मीटर रेंज में गोल्ड पर निशाना साधकर 452.4 स्कोर के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त 10 मीटर एयर राइफल (बधिर वर्ग) में रजत पदक हासिल किया। शौर्य ने कहा कि ओलंपिक खेल में प्रतिभाग कर भारत के लिए मेडल जीतने का उनका सपना है। ओलंपिक की तैयारी के लिए नई पिस्टल व जरूरी साजो- सामान के लिए विश्वविद्यालय ने उन्हें चार लाख रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की जा चुकी है। कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने शौर्य को बधाई और शुभकामनाएं दीं।