शौर्य चक्र विजेता गजे सिंह सम्मानित
काशीपुर। वीरता पुरस्कार विजताओं की बहादुरी और उनकी कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कार्यक्रम किया। श्वीर गाथा परियोजनाश् के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल, हेमपुर में शौर्य चक्र विजेता सूबेदार कैप्टन (सेनि) गजे सिंह को सम्मानित किया। शनिवार को स्कूल में आमंत्रित 15 गढ़वाल रायफल के शौर्य चक्र विजेता सूबेदार कैप्टन (सेनि) गजे सिंह बिष्ट को सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न सैन्य अभियानों में सहभागिता और चुनौतियों के बारे में विद्यार्थियों से अनुभव साझा किए। इससे पहले स्थानीय आर्मी स्टेशन के एडमिन कमांडेंट कर्नल राकेश पैनुली ने सेना तथा सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न वीरता पुरस्कारों के विषय में बताया। विद्यार्थियों से अतिथि का परिचय देते हुए बताया कि नब्बे के दशक में श्रीनगर में उग्रवाद के चरम समय में अपनी जान पर खेलकर एके 47 से गंभीर घायल अवस्था में भी 3 आतंकवादियों को मार गिराया। इसके लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डा. मालिनी शर्मा ने अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।