शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ जलकर राख

Spread the love

 
काशीपुर। रिचलुक कंपनी के शोरूम में अचानक आग लग गई जिससे शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जिसमें लाखों रुपये का कपड़ा और फर्नीचर जलकर राख हो गया। अग्निकांड से 50 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रामनगर रोड पर हरीश मदान की दुकान है जिसमें छह महीने पहले रिचलुक कंपनी का शोरूम खोला गया है। इसकी फ्रेंचाइजी मोहित पाल के नाम बताई गई है। शोरूम के मैनेजर पवन वर्मा के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने शोरूम बंद किया गया था। वह और सेल्समैन विक्की घर की ओर जा रहे थे। अचानक किसी ने फोन कर सूचना देकर बताया कि शोरूम से जलने की दुर्गंध आ रही है। जिस पर वह शोरूम लौटे और
शटर उठाकर देखा तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की तेज लपटों के कारण वहां भगदड़ मच गई। वहां से गुजर रहे आनन्द ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। रेलवे क्राॅसिंग पर फंसने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी 35 मिनट देरी से पहुंची। पास से बिजली की लाइन गुजरने के चलते विद्युत विभाग को सूचित कर लाइन बंद कराई गई। आग की लपटें फैलने से सड़क पर काफी दूर तक जाम लगा गया।
एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया। बाद में काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग बुझाई। शोरूम में मैनेजर पवन वर्मा ने बताया कि हादसे में 50 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello