शोध छात्रा रश्मि बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालचय रामनगर के भूगोल विभाग की शोध छात्रा रश्मि असिस्टेंट प्रोफेसर बन चुकी है। लोकसेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में भूगोल विषय में सफल होने वाले विद्यार्थियों में रश्मि शामिल हैं। रश्मि पीएचडी की उपाधि हेतु भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.डी.एन. जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरूजनों एवं मामा मामी को दिया है। उन्हें महाविद्यालय केे तमाम प्राचार्य सहित प्रध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों, व शुभचितंकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।