Aaj Ki Kiran

शुगर मिल के डिस्टलरी प्लांट में ब्लास्ट, तीन मजदूर झुलसे

Spread the love


झुलसे मरीजों का जिला चिकित्सालय में किया जा रहा इलाज


अयोध्या । जनपद के मसौधा क्षेत्र के.एम. शुगर मिल स्थित डिस्टलरी प्लांट के बगल में अचानक पाइपलाइन फटने के बाद आग लग गई। हादसे में एक महिला मजदूर सहित तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में जिला
चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। वहीं पाइपलाइन फटने के बाद आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड कर्मियों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए।थाना पूराकलंदर प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दस बजे के करीब मजदूर कार्य कर रहे
थे। इस दौरान अचानक से डिस्टलरी प्लांट के बगल में पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान मजदूर रियाजुद्दीन के बेटा अकबर अली, कुसुम का बेटा कलशू सिन्हा,
कुर्बान का बेटा झिल्लर ,के निवासी ग्राम अंबा बरदीहा थाना सुजौली बहराइच झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर फायर
ब्रिगेड की गाडिय़ों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *