काशीपुर। होली और दुल्हंड़ी के उपरांत माता शीतला का पूजन एवं भोग अर्पित करने को आज मुखर्जी नगर (माता मंदिर रोड) स्थित श्री शीतला देवी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। होली के उपरांत पहले सोमवार, या फिर बुधवार और शुक्रवार को शीतला माता के पूजन का विधान है। इसके चलते आज से शीतला माता का पूजन आरम्भ हो गया। मान्यता के अनुसार पूजन के समय माता शीतला को खासतौर पर गुड़, गुड़ अथवा चीनी और आटा से बने पुए, भीगे काले चने, चने की दाल, हल्दी का भोग लगाया जाता है। कहा जाता है कि शीतला माता की पूजा पूरे विधि विधान के साथ करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख शांति बनी रहती है। श्री शीतला माता मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि सोमवार को भी पूजन करने श्रद्धालु मंदिर आयेंगे। वहीं, पंजाबी समाज द्वारा पूजन मंगलवार को किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शीतला अष्टमी 15 मार्च, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन माता शीतला की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है।