शिविर के दौरान बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया
रुद्रपुर।एचएनबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस छात्राओं का आश्रम प(ति विद्यालय में चल रहे शिविर का सातवें दिन समापन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य मीरा कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान हेडगर्ल आंचल के अलावा पांच कप्तानों ईशा चंद, अनम, नीलम, रोशनी राणा व मनीषा मौर्य को शिविर के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा.रोमा गुहा, डा.हीरा अन्ना, डा.आरएस नेगी, दिनेश भट्ट, नरेश लाल आदि मौजूद रहे।