काशीपुर। श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी में मातृ-पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक बसंत बल्लभ भट्ट, अध्यक्ष श्रीमती ममता भट्ट, विद्यालय प्रधानाचार्य केएस डसीला, श्रीमती उमा डसीला एवं श्रीमती नैना जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को मातृ-पितृ पूजन दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा विद्यार्थियों को पाश्चात्य सभ्यता न अपनाकर अपनी सभ्यता अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने श्र(ापूर्वक अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का सामूहिक पूजन किया। अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाएंगे। इस अवसर पर भरत सिंह बिष्ट, मौ0 जावेद, प्रदीप सिंह बिष्ट, शुभम राणा, अनीता सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, धीरज पाण्डेय, प्रमोद भट्ट, ललित खुराना, मीनाक्षी डंगवाल, रश्मि वर्मा, मोहनी काण्डपाल, ममता बिष्ट, दिव्या बाजपेयी, आरती शर्मा, सुनीता भण्डारी, सोनल सुखीजा, दिनेश चन्द्र आर्या, सरिता जोशी, हेमा मनराल, नगमा खान, वंदना खनसाली, ऊषा मठपाल, दीपमाला कोटनाला, मंजू बिष्ट, रक्षित भट्ट, गौरव, सलोनी रावत, नेहा वर्मा, सोनिका आदि मौजूद थे