
काशीपुर। सीबीएसई हाई स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, जिसमें कनिष्का पाठक ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। प्राची थपलियाल ने 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं विनीत ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में हिमांशु बिष्ट 95.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, संस्कृति मिश्रा 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व अमन रावत 93.2 प्रतिशत लेकर तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में शिवम बोरा 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, सुखमन कौर 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व युवराज सिंह रावत 92.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय रहे। कला वर्ग में पलक चौधरी को 95.6 प्रतिशत मिले वह प्रथम रहीं, तान्या सिंह 93.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व रोनित अरोरा 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केएस डसीला ने बच्चों को शुभकामनाऐं दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के सचिव बीबी भट्ट ने सभी शिक्षकों एवं छा़त्रों को बधाई दी।