शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए डॉ. मनीष अग्रवाल हुए सम्मानित

शिक्षक को सम्मानित करते विधायक चीमा
काशीपुर। भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा काशीपुर द्वारा गत दिवस एक सभागार में आयोजित गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शाखा द्वारा काशीपुर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षकों जिन्होंने अपने-अपने विषय में अभूतपूर्व कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में पिछले 18 वर्षों से डीन एकेडमिक के पद पर कार्यरत और प्रबंधन एवं गणितज्ञ विषय के विख्यात प्राध्यापक जिनके राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल्स में अनेको रिसर्च पेपर एवं आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं ऐसे डॉ. मनीष कुमार अग्रवाल को ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया गया उनको यह सम्मान काशीपुर क्षेत्र के विधायक त्रिलोक सिंह सीमा द्वारा दिया गया। डॉक्टर मनीष कुमार अग्रवाल ने इस सम्मान के लिए शाखा की अध्यक्ष डॉ. शिखा चौहान सहित समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। एससी गुड़िया आईएमटी प्रबन्ध समिति की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया सहित समस्त प्रबंध समिति ने उन्हें बधाई दी।