शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक का सम्मान
रुद्रपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नवीन चंद्र जोशी को देहरादून में सम्मानित किया है। देहरादून में कार्यक्रम में सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर ने उनको सम्मानित किया। ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने वर्ष 1992 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसको देखते हुए विद्यालय प्रबंधक जोशी को ऊधम सिंह नगर एसोसिएशन आॅफ इनडिपेंडेंट स्कूल ने एजुकेशन स्टालवार्ट अवार्ड से सम्मानित किया। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक मनीष अग्रवाल ने उनको शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नवीन चंद्र जोशी ने इसके लिए आभार जताया।