शिक्षक दिवस पर शिक्षामंत्री अरविद पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षकों को किया सम्मानित

Spread the love

काशीपुर । शिक्षक दिवस पर उदयराज हिदू इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री अरविद पांडेय व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डा. एस राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अíपत कर उन्हें श्रद्धांजलि अíपत की और 730 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री ने काशीपुर ब्लाक के शासकीय, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों व प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों के साथ साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल एवं फूल मालाएं भेंटकर सम्मानित किया।
समारोह का संचालन अशोक कुमार अग्निहोत्री व मनोज विश्नोई ने किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, विद्यालय प्रबंधक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी, बाजपुर खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, गुरुविंदर चंडोक मौजूद रहे।
उधर गदरपुर मे भी शिक्षक दिवस पर अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री अरविद पांडेय ने शिक्षकों को सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों ने कोराना काल में भी अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया। मंत्री ने बृजेश कुमार दुबे, संजीव पांडे, मनोज पांडे, वीरेंद्र वर्मा, महेश वर्मा, प्रीति रोहिल्ला, विनीता जगदीश चंद्र, माया कोहली, प्रभावती साहू, पुष्पा टम्टा, पंकज चौधरी, भगवान दास, सचिन कालडा, प्रशांत कौशिक, कुंदन लाल, दीपक शर्मा, अनिल त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन संजीव बदौरी एवं रवि सरकार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello