संभल। संभल में शिक्षकों लापरवाही से एक 7 साल की छात्रा पूरी रात स्कूल में बंद रही है। मामला गांव धनारी बालूशंकर पट्टी में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। इससे रातभर छात्रा के परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। अगले दिन सुबह जब स्कूल खुला तो छात्रा कमरे में मिली। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन छात्रा को अपने साथ घर लेकर गए। शिक्षकों की लापरवाही से गांव को लोगों में आक्रोश है।
छात्रा अंशिका सिंह अपने ननिहाल धनारी पट्टी बालूशंकर में रहती है। वह प्राथमिक विद्यालय में पहली कक्षा की छात्रा है। वह रोजाना की तरह स्कूल गई थी। छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंची। जिस पर परिजन परेशान होने लगे। छात्रा को तलाश करते परिजन, करीब 3 बजे स्कूल पहुंचे। जहां शिक्षकों ने कहा कि छात्रा स्कूल से घर चली गई है। जिससे परिजन और परेशान हो गए। परिजन रात भर छात्रा को ढूंढते रहे।
बताया गया कि छात्रा पढाई के दौरान बेंच पर ही सो गई थी। इस दौरान शिक्षकों ने बिना कमरों को चेक किए स्कूल में ताला बंद करवा दिया। जिससे वह पूरी रात वह बिना खाना और पानी के ही अंदर कमरे में बंद रही। रात भर अकेले कमरे में बंद रहने के कारण छात्रा डरी सहमी है। सुबह स्कूल खुलने पर उसे बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद अब बच्ची स्वस्थ है।
शिक्षकों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बच्ची के मिलने के बाद गांव वाले स्कूल परिसर पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि स्कूल परिसर में दो शिक्षक मौजूद थे। जिनकी लापरवाही से छात्रा कमरे में बंद हो गई। उन्होंने कहा कि दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।