काशीपुर। टैंट हाऊस के गोदाम में बीती रात शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। राकी टैंट एंड कैटर्स के स्वामी माता मंदिर रोड निवासी राकेश अरोरा रॉकी का रामनगर रोड पर अनन्या होटल में टैंट के सामान का गोदाम है। मंगलवार रात करीब बारह बजे गोदाम में अचानक आग भड़क गई। वहाँ रह रहे गोदाम के कर्मचारियों ने तत्काल राकेश अरोरा व फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की आठ-नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन तब तक टैंट व लाइट का काफी सामान जलकर खाक हो चुका था। आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि, नुकसान लाखों रुपये का बताया जा रहा है।