बाजपुर – आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर की छात्राओं ने ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंध समिति ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति रस्तोगी ने बताया कि संजना मौर्य ने शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में अपना स्थान सुनिश्चित किया। कु. प्रियंाशी ने अभिनय, भूमिका ने लोकगीत, नीलम ने चित्रकला, चारू ने पारम्परिक तृत्य में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।