शासन को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागृत होना होगा: चीमा
फोटो-2 प्रेसवार्ता करते विधायक चीमा व पूर्व विधायक
काशीपुर। क्षेत्र की जनता राजनीति के प्रति हर समय जागरूक रहती है। माह अक्टूबर में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, भाजपा परिवार मिलकर एक आवाज उठाता है कि पार्टी के ऐसे नेताओं को टिकट न दिया जाए जो समय-समय पर होने वाले चुनाव के समय टिकट न मिलने पर पार्टी के विरोध में वोट डलवाते हैं। यह बात आज भाजपा के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधन में कहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि नगर में स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने हेतु शासन में प्रस्ताव भेजे जाते रहे हैं परंतु शासन द्वारा अभी तक इस मद में धन स्वीकृत नहीं किया गया है, जिसके प्रति पुनः शासन में इस बिंदु को रखकर योजना को स्वीकृत कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाजपुर रोड पर बने आरओबी को बनने में 7 वर्ष का समय लगा है। इसी परिपेक्ष में रामनगर रोड पर बन रहे फोर लाइन आरओबी के निर्माण में भी करीब 10 वर्ष का समय लगने की संभावना है, इसके लिए शासन को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागृत होना होगा। उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर बने आरओबी से बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं एवं बीमार लोगों के आवागमन में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए अंडरपास की स्वीकृति दी गई है, जिसका बरसात के उपरांत निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस मौके पर भाजपा के राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, दिलप्रीत सिंह सेठी मौजूद थे।