
काशीपुर। आज सुबह अचानक शाॅर्ट सर्किट से पांच घरों में आग लग गई। सूचना पर पहंुची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहंुची। तब तक आग से घरों में रखा लाखों रूपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। थाना आईटीआई क्षेत्र की पैगा पुलिस चैकी के ग्राम उत्तरी पैगा निवासी हरज्ञान सिंह पुत्र छुट्टन सिंह, गुड्डू, हरगोविंद, सोनू, हरबती के कच्चे मकान है। घर के कुछ हिस्से में छप्पर भी है। आज प्रातः अचानक घर में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगने की सूचना पर गांव वाले भी पहुंच गए लेकिन गांव वालों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग इतनी भयंकर लगी थी कि पांचों घर कुछ ही देर में जलकर राख हो गए।