शारदीय नवरात्र को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

Spread the love


ठाकुरद्वारा। शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ होने जा रहे हैं ,नवरात्रि की तैयारियों के लिए पितृ अमावस्या का पूजन करने के बाद नगर व देहात क्षेत्रों तक की महिला व पुरुष नौ देवियों की आराधना हेतु पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ पडे l नवरात्रि की पूजा के लिए नारियल, सुपारी, हवन ,सामग्री आदि के साथ साथ 9 दिन तक व्रत मै उपयोग आने वाले खाद्य पदार्थों कूटू का आटा ,गिरी का आटा , बादाम किसमिस की का जु , मखाने , फल आदि की भी खरीदारी की । देर रात तक बाजारों में भीड़ उमड़ी रही ।
पंडित ललता प्रसाद शास्त्री ने बताया कि 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नौ देवियों की पूजा अर्चना विधि विधान से की जाएगी |प्रथम नवरात्र के दिन शुक्र ब्रहम योग का अद्भुत सहयोग रहेगा । इस युग में श्रद्धालु अपने घरों में कलश स्थापना कर नवचंडी, शतचंडी, अथवा सहस्त्र चंडी जैसे अनुष्ठान कराने से अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल की प्राप्ति होती है |जिन परिवारों में 9 दिन तक देवी माता के नो स्वरूपो की आराधना की जाती है |उन परिवारों में खुशहाली बनी रहती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *