ठाकुरद्वारा। शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ होने जा रहे हैं ,नवरात्रि की तैयारियों के लिए पितृ अमावस्या का पूजन करने के बाद नगर व देहात क्षेत्रों तक की महिला व पुरुष नौ देवियों की आराधना हेतु पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ पडे l नवरात्रि की पूजा के लिए नारियल, सुपारी, हवन ,सामग्री आदि के साथ साथ 9 दिन तक व्रत मै उपयोग आने वाले खाद्य पदार्थों कूटू का आटा ,गिरी का आटा , बादाम किसमिस की का जु , मखाने , फल आदि की भी खरीदारी की । देर रात तक बाजारों में भीड़ उमड़ी रही ।
पंडित ललता प्रसाद शास्त्री ने बताया कि 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नौ देवियों की पूजा अर्चना विधि विधान से की जाएगी |प्रथम नवरात्र के दिन शुक्र ब्रहम योग का अद्भुत सहयोग रहेगा । इस युग में श्रद्धालु अपने घरों में कलश स्थापना कर नवचंडी, शतचंडी, अथवा सहस्त्र चंडी जैसे अनुष्ठान कराने से अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल की प्राप्ति होती है |जिन परिवारों में 9 दिन तक देवी माता के नो स्वरूपो की आराधना की जाती है |उन परिवारों में खुशहाली बनी रहती है |