मेरठ । सदर बाजार में रविवार रात नशे में धुत युवकों ने युवतियों से
छेड़छाड़ कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी सीज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। मामला सदर बाजार शिव चौक का बताया जा रहा है। रविवार रात यहां एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान आई10 कार सवार नशे में धुत तीन युवकों ने युवतियों पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। परिजनों ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत
युवक उत्पात मचाने लगे। मारपीट तक की नौबत आ गई। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर सदर बाजार ने बताया कि कार को सीज किया गया है। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है, हालांकि
पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।