जोधपुर। जोधपुर जिले के शेरगढ़ इलाके में शादी समारोह में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में झुलसे चार और घायलों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही इसमें मृतकों की संख्या 31 हो गई है। अब भी 18 घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मृतकों में दूल्हे के माता-पिता समेत 9 बच्चे भी शामिल हैं।
इस हादसे के घायलों की लगातार हो रही मौतों से भूंगरा गांव में चित्कारें ही चित्कारें गूंज रही हैं। हादसे में घायल चार महिलाओं के दम तोड़ दिया। अभी तक 6 घायलों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
बीते 8 दिसंबर को यह हादसा एक शादी समारोह के दौरान हुआ था। उस समय पीड़ित परिवार के घर से बारात रवाना होने वाली ही थी कि वहां एक के बाद एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने लग गए। इससे वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में 60 से ज्यादा लोग झुलस गए। बाद में सभी घायलों को जोधपुर लाया गया था।