गोंडा । छपिया थाना क्षेत्र में शादी का वीडियो बनाते समय एक युवक अचानक कुए में गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। छपिया थाना क्षेत्र के स्वामी नारायण टीकर ग्राम में एक युवक की शादी हो रही थी। उसी गांव के मुकेश कुमार उर्फ लोकेश कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद बिहार प्रान्त के नालन्द जिले के गोमहार गांव के निवासी था। उसके दोस्त रंजीत चौहान के छोटे भाई की शादी थी। उसी के शादी में आया था। बारात की तैयारी के दौरान कुँए के भावर रस्म के दौरान वीडियो बना रहा था। तभी अचानक गिर कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
