काशीपुर। शादी समारोह में गये व्यक्ति के घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली गई। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने रिश्तेदार महिला के खिलाफ बाइस्तबा में रिपोर्ट दर्ज की है।
टांडा उज्जैन निवासी नन्हें सिंह पुत्र होरी सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि 3 मई को वह परिवार समेत ग्राम लालपुर बक्सौरा में आयोजित शादी समारोह में गये थे। अगली सुबह लौटे तो देखा कि घर के सभी दरवाजों, अलमारी व सन्दूक और दुकान के ताले टूटे थे तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा था। चोरांे द्वारा घर में रखी सोने की चार चूड़ी, दो अंगूठी व दो जोड़ी कुंडल, पांच सोने की तिवजिये व चांदी की पाजेब तथा घर की दुकान के गल्ले में रखे तीस हजार रुपये चोरी कर लिये गये। चोरी का शक 3 माह से घर पर रिश्तेदार के रुप में रह रही रेखा नामक महिला पर जताते हुए उसके विरु( रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार पुलिस से लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाइस्तबा में रेखा के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चोरी के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिये हैं।