-सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार की नकदी चोरी
काशीपुर। विवाह समारोह में शामिल होने गये परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते चोर पूरा घर खंगालते हुए सोने और चांदी के जेवरात व नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गये। चोरी की तहरीर पुलिस को सौंपी गयी है।
मौहल्ला पक्काकोट में बड़े गुरूद्वारा के निकट घनश्याम सिंह पुत्र रामनाथ का मकान है। बताया गया है कि बुधवार को घनश्याम सपरिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गया था। आज सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी द्वारा उसे सूचना मिली कि घर की छत पर लगे जाल का ताला टूटा है। सूचना पर वह घर पहंुचा तो ताला टूटा मिला। साथ ही घर का सारा सामान तितर-बितर था। घनश्याम के अनुसार चोर सोने व चांदी के कीमती जेवरात, पीतल व तांबे के बर्तन, 50 हजार की नकदी आदि चोरी कर ले गये हैं। उधर, चोरी की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।