काशीपुर। क्षेत्र की युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि अफजलगढ़ ;यूपीद्ध के माननगर निवासी सोहन सिंह पुत्र राजपाल सिंह का उसके घर सालों से आना जाना था। सात वर्ष पहले सोहन से उसकी दोस्ती हो गई। नाबालिग होने के कारण उसने घरवालों को विश्वास दिलाया कि वह उसके बालिग होते ही शादी कर लेगा। आरोपी उसे घुमाने के बहाने कई बार होटलों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वर्ष 2022 में जब वह बालिग हुई, तो उसने शादी के लिए सोहन से बात की, लेकिन वह शादी के लिए आनाकानी करते हुए 25 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगा। बीती 23 जून को सोहन उसके घर आया और उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज की। मामले का संज्ञान लेेते हुए कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिये। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।