करनाल। हरियाणा के करनाल में शहीद उधम सिंह कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर ने साइंस ब्लॉक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच कर दी है। बताया जा रहा है कि यह प्रोफेसर मानसिक रूप से काफी दिनों से परेशान था, जिसको लेकर के इसने यह कदम उठाया है। पिछले 2 साल से इस कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहा था। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं।
प्रोफेसर का नाम अमृतलाल बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है। प्रोफेसर कैथल जिले के सजूमा का रहने वाला है और इस कुरुक्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉटर्म के कर्नल मर्चरी हाउस भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे। इस मामले में थाना प्रभारी सचिन का कहना है की उनके सूचना मिली थी की शहीद उधम सिंह कालेज में एक प्रोफेसर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।