रामनगर शहर को नशा मुक्त कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में एसएसपी पद की कमान मिलने के बाद पहली बार रामनगर कोतवाली आगमन पर यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने कही। वार्ता में उन्होंने कहा कि शहर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक विशेष अभियान चलाकर नशे पर अंकुश लगाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर अनावश्यक खड़े वाहनों का पुलिस द्वारा चालान किया जाएगा। जिले की एसओजी टीम को भंग करने के मामले में उन्होंने कहा कि पिछली एसओजी टीम जिले में नशे और बड़े अपराध रोकने में पूरी तरह से कारगर नही हो पाई। इसलिए उसको भांग किया गया। अब जिले में जो पुलिसकर्मी अच्छा काम करेंगे उनको एसओजी टीम में शामिल किया जाएगा। पुलिस की बीट प्रणाली की कवायद शुरू की जाएगी। इस दौरान उनके साथ सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण मोहन सैनी, एलआईयू प्रभारी मनप्रीत कौर सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।