शरीफ नगर मे बना सामुदायिक अस्पताल में ओपीडी शुरू

Spread the love

पहले दिन देखे 38 मरीज, आखिर जनरल ओपीडी शुरू

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )

शरीफ नगर में 7 करोड़ रुपए की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सत्ता परिवर्तन के 7 वर्ष बाद आखिर जनरल ओपीडी शुरू करा दी गई । जिसका शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक पाल सिंह ने फीता काटकर किया I क्षेत्र के लोगों द्वारा बार-बार नवनिर्मित अस्पताल को चालू करने की मांग की जा रही थी I करीब 1 सप्ताह पूर्व जिला मुरादाबाद के सीएमओ ने शरीफ नगर पहुंचकर नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर यहां की तमाम मशीनों व रखरखाव का जायजा लिया | उस समय भी गांव के लोग भारी संख्या में जमा होकर अस्पताल को शुरू कराने की मांग की सीएमओ से की थी I

कोरोना महामारी काल के दौरान विधायक नवाब जान खाँ ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए दी थी 75 लाख रुपए की निधि

2021 में कोरोना महामारी के चलते ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खाँ ने 75 लाख रुपए रुपए की विधायक निधि से जारी करते हुए शरीफ नगर में बनाए गए सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए भी व्यवस्था की थी | ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा होने पर शासन द्वारा इसको कोविड-19 भी बनाया गया था | जबकि जिला मुरादाबाद में ऑक्सीजन सेवा सिर्फ चार अस्पतालों में उपलब्ध है |
सीएमओ के आश्वासन के तहत सोमवार को ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राजपाल सिंह ने शरीफ नगर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफ नगर का उद्घाटन किया 9 लोगों का स्टाफ तैनात करा कर ओपीडी सेवाओं को शुरू करा दिया गया है |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफ नगर के प्रभारी बनाए गए डॉक्टर इंतखाब आलम ने बताया की शरीफ नगर में उनके अलावा असकर जिलानी और सुनील कुमार को फार्मासिस्ट और हिना व अंजलि को स्टाफ नर्स और विकास और कोमल को लैब टेक्नीशियन तथा रामशरण सिंह को स्वीपर के रूप में नियुक्त किया गया है।
बताया कि शीतकालीन समय के अनुसार 31 मार्च तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मरीजों का इलाज किया जाएगा जबकि 1 अप्रैल के बाद 8:00 से 2:00 बजे तक अस्पताल में सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी प्रभारी डॉ इंतखाब आलम ने यह भी बताया कि पहले दिन 38 मरीजों को दवाइयां दी गई हैं। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ जुनेद आलम डॉक्टर इंतखाब आलम एवं आशू गुप्ता नरेश सिंह सुनील मोहन फार्मासिस्ट असगर जिलानी फार्मासिस्ट अंजलि स्टाफ नर्स हिना स्टाफ नर्स मुबारक हुसैन बाबा हाफिज शुजा उद्दीन मेराज आलम एडवोकेट असलम उर्फ कलवा अंसार मुंशी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello