काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने चैैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार चालकों के खिलाफ 185/207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन भी सीज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक काशीपुर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बरखेड़ा पांडेय निवासी अर्जन, कुण्डेश्वरी निवासी धर्मेन्द्र सिंह, एसडीएम कोर्ट के निकट निवासी मनोज कुमार, सिलवर स्टेट निवासी अभिषेक सैनी, गुलजारपुर निवासी शमशेर सिंह, मुरादाबाद निवासी गौरव चौधरी, नजीबाबाद बिजनौर निवासी अक्षय गौतम आदि सात लोगों को मय वाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जाँच में शराब पीकर वाहन चलाना बगैर दस्तावेजों के वाहन संचालित करने की खामियों के साथ वाहन सीज की भी कार्रवाई की गई है। वाहनों में 6 बाइक व एक कार शामिल हैं।