काशीपुर। कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक नवीन बुधानी और कांस्टेबल बची सिंह व मनोज कुमार सोमवार सांय क्षेत्र में गश्त पर थे कि जसपुर बस स्टैंड के निकट सड़क किनारे लगे अंडे, आमलेट के ठेले पर कुछ लोग शराब पीते दिखाई दिए। त्वरित कार्यवाही करती पुलिस ने मौके से शराब की बोतल तथा शराब पिलाने में प्रयुक्त प्लास्टिक ग्लास कब्जे में लेते हुए ठेला मालिक मौहल्ला कटरामालियान निवासी दुष्यंत यादव पुत्र राजाराम यादव का आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत चालान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।