हरिद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ज्वालापुर पुलिसने एक शराब तस्कर को गण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, डीएम के आदेशपर एक माह के लिए जिला बदर किया गया है। जिसको पुलिस द्वारा जनपद
हरिद्वार की सीमा के बाहर देहरादून की सीमा रायवाला में छोड़ा गया है।कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि विधानसभाचुनाव के मद्देनजर एसएसपी के निर्देशानुसार क्षेत्र के शराब तस्करों वसट्टा खाईबाड़ों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। ताकि चुनाव के दौरान
माहौल खराब न कर सकें। इसी क्रम में पुलिस ने एक शराब तस्कर पंकज पुत्रट्टषिपाल निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर के खिलाफ कार्यवाही की गयीहै। जोकि जनवरी 22 में शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका था, लेकिन
जमानत पर बाहर आकर दोबारा शराब तस्करी कर रहा था। पुलिस ने शराब तस्कर केखिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुए डीएम के आदेश पर उसको एक माह के
लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस ने शराब तस्कर को जनपद हरिद्वार की सीमासे बाहर देहरादून की सीमा रायवाला में छोडा गया है। इसी बीच अगर वह वापसजनपद हरिद्वार कीसीमा में पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्य वाहीकीजाएगी।