फरीदाबाद । फरीदाबाद के जीवन नगर पार्ट-1 में शुक्रवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। महिला की पहचान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी 39 वर्षीय अंजली ज्योति के रूप में हुई है। पुलिस हत्या का मामला दर्जकर आरोपी पति की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया। उसकी पहचान मूलरूप से पलवल निवासी सुंदर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अंजली ज्योति अपने पति सुंदर और बच्चों के साथ जीवन नगर पार्ट-एक स्थित एक मकान में करीब दस साल से किराए पर रह रही थी। वह एक गोदाम में हेल्पर का काम करती थी। जबकि सुंदर एक कंपनी के लिए माल वाहक टेंपू चलाता था। पुलिस के अनुसार वह शराब पीने का आदी था। नशे में अक्सर अंजली से मारपीट करता था। इसके चलते दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। सुंदर अंजली की हत्या करने के बाद अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर फरार हो गया। इस दौरान उसने अपने कमरे में बाहर से ताला लगा दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाकर शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी सुंदर की पहली पत्नी की मौत 10-11 साल पहले डिलीवरी के दौरान हो गई थी। इसके बाद एक दिन उसने कॉलोनी में अंजली को कहीं जाते देखा। अंजली के बारे में जानकारी जुटाने के कुछ दिन बाद उसने रास्ते में ही अंजली से प्यार का इजहार किया और शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।