ग्राम सरकड़ी के ग्रामीणों ने तहसीलदार युसुफ अली को सौंपा ज्ञापन
बाजपुर 21 सितम्बर- ग्राम सरकड़ी में शमशान घाट के लिए चिन्हित भूमि व सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटवाये जाने की माँग को लेकर ग्राम सरकड़ी के ग्रामीणों ने तहसीलदार युसुफ अली को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार युसुफ अली ने हल्का लेखपाल व कानूनगो को मौके पर बुलाकर तत्काल कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए। ग्राम सरकड़ी के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम के खसरा नं. 177 रकवा 0.120 है. भूमि बंजर में माल कागजात दर्ज है, जिसे ग्रामीणों की माँग पर शमशान घाट हेतु चिन्हित किया गया हैं। लेकिन इस भूमि व इस भूमि को जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर महेन्द्र सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी ग्राम सरकड़ी, बाजपुर ने अवैध कब्जा कर रखा हैं। तमाम बार माँग करने के उपरान्त भी अवैध कब्जाधारक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है और न ही शमशान घाट के लिए चिन्हित भूमि व सार्वजनिक रास्ते को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जा रहा हैं। जिससे ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि यदि जल्द शमशान घाट के लिए चिन्हित भूमि व सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा न हटवाया गया तो तहसील कार्यालय पर उग्र धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में अनिल मिश्रा, नरेश कुमार, बाबूराम, राजेश, पंकज, रोशन लाल, विक्रम राठौर, सुनील मिश्रा आदि ग्रामीण थे।